खण्डवा जिले के हनुवंतिया में 5 वें जल महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने किया है। उन्होंने हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान सेंटोसा द्वीप देखकर उनके मन में एमपी में भी टापूओं को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार आया था, जो कि हनुवंतिया में साकार हो गया है।
एमपी में मिनी गोवा के नाम से मशहूर हनुवंतिया में जल महोत्सव शुरू हो गया है। नए साल में कोविड नियमों का पालन करते हुए यहां जश्न की शानदार तैयारी है। हनुवंतिया जल महोत्व 15 जनवरी तक चलेगा।
खण्डवा जिले के हनुवंतिया में 5 वें जल महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने किया है। उन्होंने हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान सेंटोसा द्वीप देखकर उनके मन में एमपी में भी टापूओं को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार आया था, जो कि हनुवंतिया में साकार हो गया है।
भव्यता देख ठहर जाती हैं नजरें
हनुवंतिया में भव्यता देख लोगों की नजरें ठहर जाती हैं। सीएम चौहान ने कहा कि इंदिरा सागर के बेक वाटर के पास स्थित हनुवंतिया पर्यटन स्थल का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। उन्होंने जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और देश-प्रदेश के पर्यटकों को हनुवंतिया आने के लिए आमंत्रित किया है।
पांचवां जल महोत्सव है ये
हनुवंतिया में पांचवीं पर जल महोत्सव का आयोजन किया गया। कोरोना की वजह से लग रहा था कि इसे रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन कोविड नियमों का पालन करते हुए हनुवंतिया जल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। यहां 2016 से जल महोत्सव की शुरुआत हुई है। इस बार जल महोत्सव 15 जनवरी 2021 तक चलेगा।
क्या है इस बार खास
प्रकृति की गोद में उल्लास का यह शानदार उत्सव है, जहां रोमांच खूब है। यहां जल, थल और वायू का रोमांच लोगों को आनंदित कर देता है। पर्यटक यहां आने पर बनाना राइडिंग, जलपरी और नर्मदा क्वीन का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ पैरामोटरिंग, पैरासोलिंग, हॉट एयर बैलून जैसे एडवेंचर गेम का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
लग्जरी टेंट की भी है व्यवस्था
इवेंट कंपनी की तरफ से यहां 104 स्विस टेंट तैयार किए गए हैं, जो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं हैं। हनुवंतिया आने वाले पर्यटक इसी टेंट में रात्रि विश्राम करते हैं। इसके साथ ही कंपनी 63 लक्जरी टेंट सिटी भी बनाई है। जहां लोग फैमिली के साथ रुक सकते हैं। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को कोविड नियमों का पालन भी करना होगा।
मिनी गोवा के रूप है मशहूर
हनुवंतिया को एमपी का गोवा कहा जाता है। इसलिए यह मिनी गोवा के रूप में भी मशहूर है। सेंटोसा द्वीप की तरह इसे एमपी सरकार ने डेवलप किया है। बाहरी पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार इसकी ब्रांडिंग भी खूब करती है। यहां विदेशी पर्यटक भी नए साल में जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं।