मां बनने वाली हैं और वह इस फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप वाली अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने बताया कि है कि प्रेग्नेंट होने के बाद वह क्या मिस कर रही हैं।
मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट की तस्वीर
अनुष्का ने तस्वीर पोस्ट करके बताया है कि वह किस तरह से घुटने ऊपर करके खा सकती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकतीं। उन्होंने लिखा है, जब मैं ऐसे बैठकर खा सकती थी। अब मैं ऐसे बैठ नहीं सकती लेकिन खा सकती हूं।
बस कुछ ही दिनों में मां बनने वाली हैं अनुष्का
विराट और अनुष्का ने अगस्त के महीने में 2 से 3 होने की घोषणा की थी। जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। रीसेंटली दोनों की तीसरी मैरिज ऐनिवर्सरी थी। इस मौके पर विराट उनके साथ नहीं थे। हालांकि सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट नजर आए थे। अनुष्का इस दौरान अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। उन्होंने शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी।