ब्रसेल्स, 17 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद ने ब्रेक्जिट के वार्ताकारों को व्यापार करार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। संसद ने कहा है कि यदि यह करार रविवार रात तक नहीं हो पाता है तो उसके सदस्यों के पास इसे इस साल अनुमोदित करने का समय नहीं होगा। करार को पूरा करने के प्रयासों के लिए यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के वार्ताकारों की टीम इस समय ब्रुसेल्स में है। इस करार को लागू करने के लिए यूरोपीय संसद के अनुमोदन की जरूरत होगी। ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने बृहस्पतिवार को उन्हें वार्ता की प्रगति पर जानकारी दी। संसद के राजनीतिक समूहों के अध्यक्षों के सम्मेलन ने कहा कि वे इस माह के अंत तक पूर्ण सत्र बुलाने को तैयार हैं, बशर्ते रविवार 20 दिसंबर की मध्यरात्रि तक करार हो जाए। यदि यह करार 20 दिसंबर के बाद होता है तो इस 2021 में ही अनुमोदित किया जा सकेगा क्योंकि संसद के पास करार पर बहस के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा। एपी अजय अजय मनोहरमनोहर