लेकिन हाल ही ‘इंडियन आइडल 12’ यानी ‘इंडियन आइडल 2020’ के सेट पर नेहा कक्कड़ को चोट लग गई और वह अपने हाथ को पकड़ कर लगभग बैठ ही गईं। इसका वीडियो नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के साथ बड़े स्टाइल में रैंपवॉक करते हुए आगे बढ़ती हैं।
हिमेश थोड़ा उछलते हुए जैसे ही आगे बढ़ते हैं, वह नेहा की कोहनी से ज़ोर से टकरा जाते हैं, जिसके बाद नेहा अपनी कोहनी को पकड़कर पीछे की तरफ जाती हैं। नेहा कक्कड़ के चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें दर्द हुआ होगा, पर वह हंसने लगती हैं।
पढ़ें:
इस वीडियो को शेयर कर नेहा कक्कड़ ने लिखा है, ‘यह हमारा सबसे फनी और क्यूट वीडियो है।’ पोस्ट में उन्होंने हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को भी टैग किया है। कुछ दिन पहले सोनी चैनल ने नेहा कक्कड़, हिमेश और विशाल ददलानी का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें तीनों ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर बड़े ही अजीबोगरीब सवालों का क्विज खेलते नजर आ रहे थे। उसमें नेहा ने हिमेश से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी स्वीमिंग पूल में सूसू या पॉटी की है?