ऐसा रहा कार्तिक आर्यन का साल 2020
कार्तिक आर्यन ने एक इवेंट में बताया कि साल 2020 में क्या सीखा। उन्होंने कहा, ‘लगातार फिल्मों की शूटिंग करने को लेकर परिवार और दोस्तों के रहने का समय नहीं मिला। साल 2020 एक ब्रेक की तरह मिला, इसलिए मैं इस ब्रेक को लंबे समय तक याद रखूंगा। यह साल सच में अच्छा रहा। मैंने अपनी बहन के जन्मदिन मनाया और पिछले 7-8 सालों में पहली बार अपने परिवार के साथ लगभग सभी त्योहारों को मनाया।’
कार्तिक आर्यन ने कहा- नहीं मिलता समय
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, ‘मुझे अपने भविष्य वर्तमान और अतीत के बारे में सोचने का पर्याप्त समय मिला। इंडस्ट्री में यह दुख की बात है कि हमें इस तरह के काम करने के लिए बहुत कम समय मिलता है।’
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने अपने बीते बर्थडे पर फिल्म ‘धमाका’ की घोषणा की थी। वह आखिरी बार डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में सारा अली खान के साथ नजर आए थे।