बाबिल ने शेयर की इरफान खान की पुरानी तस्वीर
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता इरफान खान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें इरफान खान बिस्तर पर आराम करते नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर एक प्यारा सा पपी बैठा हुआ है। इसके साथ बाबिल ने कैप्शन लिखा, ‘उनके फैन्स के लिए एक प्यारी सी याद। बासु और बाबा, ब्लैकमेल, 2017’
बाबिल ने बीते दिनों शेयर की थी अपने बचपन की तस्वीर
इरफान खान से जुड़ी तस्वीरों को अक्सर शेयर करने वाले बाबिल ने बीते दिनों अपने बचपन की दो तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में वह पेपर पर पेंटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह पेंटिंग है जो उन्होंने बनाई है। इस पेंटिंग पर लिखा है, ‘मेरी प्यारी मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं- बाबिल।’ बाबिल ने पोस्ट में बताया था कि तस्वीरें उनके पिता ने क्लिक की थीं।
कैंसर से जूझ रहे थे इरफान खान
53 वर्षीय ऐक्टर इरफान खान का बीती 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। वह एक दिन पहले कोलन इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताते चलें कि इरफान खान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने परिवार में पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए।