1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे आदित्य नारायण अपने पहले हनीमून पर निकल चुके हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली हनीमून सेल्फी शेयर की है।
Newly weds Aditya Narayan and Shweta Agarwal’s first honeymoon in Kashmir pics: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका आदित्य नारायण और उनकी वाइफ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जी हां, आदित्य, श्वेता के साथ अपने पहले हनीमून पर कश्मीर में हैं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं।
1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे आदित्य नारायण अपने पहले हनीमून पर निकल चुके हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली हनीमून सेल्फी शेयर की है।
पहला हनीमून कश्मीर में, शेयर की सेल्फी
आदित्य नारायण ने बताया कि वह अपने पहले हनीमून पर कश्मीर जा रहे हैं। सेल्फी शेयर कर आदित्य ने लिखा, ‘हनीमून की शुरुआत हुई। अभी हम धरती पर जहां स्वर्ग है यानी कश्मीर जा रहे हैं और वह भी पहली बार।’
लजीज खाने का स्वाद लेते दिखे आदित्य और श्वेता
हनीमून पर आदित्य और श्वेता कश्मीर की लजीज डिश इंजॉय करते नजर आ रहे हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक वीडियो में आदित्य नारायण कह रहे हैं कि उनका डायट प्लान तो एकदम बिगड़ चुका है, पर कोई बात नहीं। (Instagram@aditya_narayan_world_)
3 जगहों पर हनीमून मनाएंगे आदित्य और श्वेता
आदित्य ने कुछ दिनो पहले एक इंटरव्यू में अपने हनीमून का प्लान बताया था और रिवील किया था कि वह एक नहीं, दो नहीं, तीन बार हनीमून पर जाएंगे। हनीमून के लिए उन्होंने 3 जगहें चुनी थीं।’ (Instagram@adiholic_puja)
कश्मीर के अलावा इन जगहों पर भी मनाएंगे हनीमून
आदित्य नारायण ने कहा था, ‘हमारे लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरूरी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम तीन छोटी-छोटी छुट्टियों पर जाएंगे। इसमें हम शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।’ बता दें कि शिलिम महाराष्ट्र में ही स्थित है। जबकि नासिक स्थित सुला वाइनयार्ड्स भी इसी राज्य में है। गुलमर्ग, जम्मू में है और यह प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत है। बहरहाल, कोरोना संक्रमण के इस दौर में आदित्य हर जरूरी सावधानी बरतते हुए यात्रा करने वाले हैं। हम भी आशा करते हैं कि ये छुट्टियां उनके लिए जीवनभर यादगार बने।’ (Instagram@aditya_narayan_world_)
10 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट
बता दें कि आदित्य और श्वेता की मुलाकात फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन 10 साल के अफेयर का खुलासा आदित्य ने शादी से कुछ वक्त पहले ही किया था। (Instagram@rockstarki_madhu