यूरोप में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। यही कारण है कि बुधवार को जर्मनी ने पूरे देश में कड़े लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। वहीं, ने चेतावनी दी है कि यूरोप के सामने कोरोना संक्रमण की नई लहर का बड़ा खतरा है। इसलिए, ने यूरोपीय देशों के नागरिकों से के दौरान लोगों से भेंट-मुलाकात के दौरान मास्क पहनने की सलाह दी है।
वैक्सीन को मंजूरी के लिए 21 दिसंबर को ईयू की बैठक
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच यूरोपियन यूनियन (ईयू) की प्रेसीडेंट उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ऐलान किया है कि एक हफ्ते के भीतर कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी जाएगी। यूरोपियन यूनियन की मेडिसिन एजेंसी के अनुसार, फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को अप्रूवल देने के लिए 21 दिसंबर को संघ से 27 देशों की बैठक बुलाई गई है। जर्मनी ने हाल में ही यूरोपीय यूनियन से इस बैठक को जल्द से जल्द बुलाने की अपील की थी।
क्रिसमस को लेकर WHO ने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पूरे यूरोप में क्रिसमस के दौरान लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ इकट्ठा होंगे। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में डब्लूएचओ ने अपील करते हुए कहा है कि लोग संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। संगठन ने यह भी कहा है कि मुलाकातों को घरों से बाहर रखने की कोशिश करें। अगर बंद हॉल या कमरे में मिल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें।
कोरोना से खस्ताहाल है यूरोपीय देशों का हाल
कोरोना वायरस के कहर ने यूरोपीय देशों को बेहाल करके रखा हुआ है। इटली में तो मौत के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद किसी एक साल में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि क्रिसमस के बाद यहां संक्रमण की रफ्तार और तेज हो सकती है। वहीं, फ्रांस में लॉकडाउन को खत्म कर नाइट कर्फ्यू को बरकरार रखा गया है। 20 जनवरी तक बार और रेस्टोरेंट्स को भी बंद कर दिया गया है।
क्रिसमस के दौरान बढ़ सकता है संक्रमण
नीदरलैंड में तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। माना जा रहा है कि क्रिसमस के दौरान लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है। स्पेन ने भी फिर से बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बुधवार से लंदन में भी कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा किया गया है। डेनमार्क और ऑस्ट्रिया के भी कोरोना के कारण हालत खराब है।