यह सब हुआ पारी के 46वें ओवर की पहली गेंद पर। स्पिनर लियोन की गेंद पर ग्लव्स का हल्का सा किनारा लगा और विेकेटकीपर टिम पेन ने कैच भी कर लिया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। अधिकतर मौकों पर बल्लेबाज ऐसा होने क बाद पविलियन लौट जाते हैं, लेकिन विराट कोहली अपने स्थान पर जमे रहे। कंगारू प्लेयर्स ने अपील भी की, लेकिन अंपायर पर कोई असर नहीं हुआ। कप्तान टिम पेन और वेड के बीच बातचीत हुई, लेकिन उन्होंने DRS नहीं लिया।
उस समय विराट कोहली 49 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि भारत का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन था। अगर विराट यहां आउट हो जाते तो वाकई भारत के लिए बड़ा झटका साबित होता। खैर, इस फैसले पर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे ब्रेट ली समेत कई हैरान होते दिखे। सभी का मानना था कि हॉट स्पॉट में गेंद विराट के ग्लव्स से लगते दिख रही है और वह आउट थे।
हालांकि, पारी के 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली हेजलवुड के सटीक थ्रो पर लियोन के हाथों रन आउट हुए। उन्होंने 180 गेंदों में 8 चौके की मदद से 74 रन बनाए।