अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ली कोरोना वैक्सीन, डोनाल्ड ट्रंप की चुप्पी पर सवाल

वॉशिंगटन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के टीके की खुराक ली। पेंस की पत्नी केरन और सर्जन जनरल जर्मी एडम्स ने भी टीके की खुराक ली। ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तेजी से टीके के विकास और इसके वितरण को लेकर ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ की शुरुआत की थी। टेलिविजन पर इसका सीधा प्रसारण भी किया गया।

पेंस इस सप्ताह टीका निर्माण केंद्र का दौरा करने गए और शुक्रवार सुबह उन्होंने टीके की खुराक ली। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल ने भी गुरुवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में वे टीका की खुराक लेंगे। पेंस ने अपनी पत्नी केरन और सर्जन जनरल जर्मी एडम्स के साथ शुक्रवार को सुबह टीके की खुराक ली। वॉल्टर रीड नैशनल मिलिट्री मेडिकल सेंट से तीन स्वास्थ्यकर्मी उन्हें टीका देने आए थे।

गर्मी के दिनों में जोर शोर से व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में इस अभियान की घोषणा की गई थी लेकिन, देश के इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत को पांच दिन होने के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद टीके की खुराक लेने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने केवल दो बार टीकाकरण के संबंध में ट्वीट किया।

Moderna की वैक्सीन को मंजूरी का ऐलान
वहीं, अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को अडवाइजरी पैनल ने Moderna की
को मंजूरी देने की सिफारिश की है। अभी FDA ने इस पर आखिरी फैसला नहीं सुनाया है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर मंजूरी मिलने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने ‘चीनी’ वायरस के सबसे बड़े शिकार बने देशों को जल्द वैक्सीन मिलने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *