कोरोना के चलते UPSC न दे पाने वालों को मिलेगा एक और मौका? SC ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्‍ली
कोविड-19 के चलते संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा न दे पाए अभ्‍यर्थियों को एक और मौका मिल सकता है। केंद्र सरकार ने में शुक्रवार को कहा कि वह इस संबंध में प्रस्‍ताव पर विचार कर रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में गंभीरता से विचार चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सिविल सेवा परीक्षा में एक और मौका दिए जाने की गुहार लगाई गई है। मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में विचार कर रही है और वह एक और मौका देने के विरोध में नहीं है। सरकार इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है और तीन हफ्ते में फैसला कर लिया जाएगा।

याची की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई कैंडिडेट एग्जाम में नहीं बैठ पाए साथ ही कई ऐसे अभ्यार्थी भी हैं जिन्हें एग्जाम की तैयारी के बिना ही पेपर देना पड़ा। कोरोना के कारण कैंडिडेट प्रभावित हुए हैं। अदालत से गुहार लगाई गई कि एक और मौका दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार के जवाब का इंतजार किया जाए। अदालत ने सरकार से उम्र में छूट पर भी विचार करने को कहा है अब अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी की तारीख तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में एक और मौका देने के लिए 24 कैंडिडेट की ओर से अर्जी दाखिल की गई है।

परीक्षा टालने से अदालत ने किया था इनकारSC ने 4 अक्टूबर को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 टालने का आदेश देने से सितंबर में इनकार कर दिया था। तब पीठ ने कहा था क‍ि केंद्र सरकार अपने अंतिम अवसर का लाभ उठाने की चाह रखने वाले उन उम्मीदवारों के लिए एक अतिरिक्त मौका देने की संभावना पर विचार कर सकती है। यह उम्र सीमा को बढ़ाए बिना करना चाहिए। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने तब कहा था कि वह इस सुझाव को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थीं।

मेन एग्‍जाम के एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी दो दिन पहले सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुका है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जो अभ्यर्थी यूपीएससी सिविस सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में सफल हुए थे, वे अब मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, मुख्य परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *