नीचे धधकता लावा और ऊपर कड़कती बिजली…ज्वालामुखी की तस्वीर में दिखा प्रकृति का रौद्र रूप

टोक्यो
किसी के फटने पर उससे निकलने वाली राख का नजारा अपनेआप में प्रकृति का रौद्र रूप दिखाता है। जापान के क्यूशू टापू पर लोगों ने शायद ही सोचा होगा कि उन्हें इससे भी ज्यादा खतरनाक कुछ देखने को मिल सकता है। रात के आसमान में ज्वालामुखी से निकलती राख पर आ गिरी बिजली। नीचे लाल धधकता लावा और ऊपर आसमानी बिजली के बीच राख के नजारे की तस्वीर सामने आई तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।

क्यूशू में सक्रिय-विस्फोटक साकुराजिमा ज्वालामुखी पिछले हफ्ते फट गया था और इसकी राख पहाड़ के ऊपर एक मील तक पहुंच रही थी और आसमान में बादलों के साथ मिल गई थी। इसी बीच गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जिस पर वैज्ञानिकों की रिसर्च आज भी जारी है।

होश उड़ाने वाला नजारा
आसमान में तेज बिजली कड़की और काली रात में राख एकदम साफ दिखने लगी। साकुराजिमा एक भयानक सक्रिय ज्वालामुखी है। इसके फटने से लावा 1300-1700 मीटर दूर तक पहुंच गया। बताया जाता है कि ज्वालामुखी फटने के साथ बिजली गिरने के पीछे राख के कणों की बड़ी भूमिका होती है। इनकी वजह से स्थैतिक बिजली (Static Electricity) पैदा होती है जिसकी वजह से बिजली कड़कती दिखाई देती है।

दि अटलांटिक की रिपोर्ट के मुताबिक सक्रिय ज्वालामुखियों के मामले में साल 2020 औसत रहा। दुनियाभर के 1500 सक्रिय ज्वालामुखियों में से 50 हर साल फूटते हैं जिनसे दूर तक भाप, राख, लावा और हानिकारक गैसें फैलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *