पाकिस्तान का आरोप, भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी को बनाया निशाना

इस्लामाबाद
पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और विदेश मंत्रालय ने यह दावा किया है। पाक की ओर से कहा है गया है कि भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप (UNMOGIP) के दो अधिकारी जिस गाड़ी में जा रहे थे, उस पर भारत की ओर हमला किया गया है। वहीं, भारतीय सेना ने इस आरोप का खंडन किया है।

डॉन अखबार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जहीद हफीज चौधरी के हवाले से दावा किया है कि शुक्रवार सुबह बिना उकसावे के भारतीय सैनिकों ने चिरिकोट सेक्टर में फायरिंग की। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ये टीम पोलास गांव जा रही थी। आगे आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है लेकिन अधिकारी सुरक्षित हैं। अधिकारियों को पाकिस्तानी सेना ने बचाया और रावलकोट के UNMOGIP फील्ड स्टेशन लाया गया।

वहीं, ऐसी खबरें आने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों की गाड़ी पर किसी तरह का हमला करने की खबरों का खंडन किया है।

पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था और भारी गोलीबारी के साथ ही मोर्टार से गोले दागे थे, जिसके बाद में भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। बीते शनिवार को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी और गोलाबारी किये जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *