बाइडन पर नरम, ट्रंप पर गरम ईरान, रुहानी बोले- फिर परमाणु समझौते में शामिल होगा अमेरिका

तेहरान
ईरान ने अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व की तारीफ की है। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि बाइडन प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते (जेसीपीओए) में फिर से शामिल होगा। बता दें कि मई 2018 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर परमाणु समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एकतरफा तरीके से तोड़ने का ऐलान किया था। इस समझौते में ईरान, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस और यूरोपीय यूनियन शामिल थे।

रूहानी बोले- हमने अमेरिका को झुकने पर मजबूर किया
रूहानी ने कहा कि पिछले तीन साल में ईरान का प्रतिरोध भविष्य की अमेरिकी सरकार को झुकने, उनकी प्रतिबद्धताओं पर लौटने और हमारे ऊपर लगे प्रतिबंधों को तोड़ने पर मजबूर करेगा। हमारा पहला काम प्रतिबंधों को अप्रभावी या कम प्रभावी बनाने की कोशिश करना है। इस प्रयास में एक घंटे के लिए भी देरी नहीं होनी चाहिए।

अमेरिका से भारी मुआवजा मांग रहा ईरान
ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि उनका देश इस शर्त पर जेसीपीओए में लौटने के लिए तैयार होगा, जब हमें भारी रियायतें दी जाती हैं। अमेरिका को हमें प्रतिबंधों से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा भी देना होगा। बाइडन ने भी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने भाषणों में यह संकेत दिया था कि वह ईरान के साथ परमाणु समझौते में फिर से शामिल हो सकते हैं।

खमनेई ने भी ईरान से प्रतिबंधों को हटाने की अपील की
इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई ने भी ओबामा प्रशासन की तारीफ की थी। खमनेई ने कहा था कि ईरान को प्रतिबंधों को कम करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। यदि प्रतिबंधों को सही, बुद्धिमान, ईरानी-इस्लामी और गरिमापूर्ण तरीके से उठाया जाएगा तो ईरान इसका समर्थन करेगा। ईरान के दौ सर्वोच्च नेताओं की इन टिप्पणियों से संकेत मिल रहा है कि वे बाइडन प्रशासन से बहुत आशान्वित हैं।

रूहानी ने ट्रंप को बताया था अराजक और आतंकी
ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने अमेरिका की सत्ता से ट्रंप की विदाई पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह खुश हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प कार्यालय छोड़ रहे थे। उन्होंने ट्रंप को अधर्मी, अराजक और आतंकवादी करार दिया था। रूहानी ने कैबिनेट को दिए एक भाषण में कहा था कि हम बाइडन के आने से बहुत ज्यादा खुश नहीं है लेकिन हम ट्रंप की विदाई पर खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *