राजस्थान: 14000 करोड़ के चर्चित आदर्श सोसाइटी घोटाले में बड़ा एक्शन, 11 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर प्रदेश के चर्चित आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला में जोधपुर पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। पुलिस ने लोगों के जीवन भर की गाढ़ी कमाई को ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर एफडी करवाने तथा देश भर में करीब 14000 करोड रुपए का घोटाला करने वाली आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े 11 आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर कमिश्नरेट की खांडाफलसा थाना पुलिस, जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है।

कोर्ट ने दी पुलिस को पांच दिनों की रिमांड मिली जानरकारी के अनुसार इन सभी आरोपियों का रविवार को बेल रिमांड कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर इन आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। आपको बता दें कि जोधपुर के खंडा फलसा थाने में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ 19 प्रकरण दर्ज है, जो पिछले 2 वर्षों से जांच प्रक्रिया से गुजर रहे थे। थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 के निवासी ललित कुमार व्यास ने साल 2019 में सबसे पहले आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी। इसमें परिवादी ने बताया कि इस सोसायटी में करीब 51 लाख रूपये स्वंय, पत्नी व पुत्री के नाम से उसने सोसायटी में जमा करवाए गए थे। लेकिन मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के उपरान्त भी सोसायटी की ओर से उसकी राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद 18 और प्रकरण और दर्ज किए गए।

जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तारगौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में काफी लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। ऐसे में सभी प्रकरणों की जांच के लिए पुलिस को आदेश जारी हुए। इसके बाद 11 आरोपियों को पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
जोधपुर के खांडाफलसा थाने में प्रकरण संख्या 189 / 2019 दर्ज किया है। अब आगे का अनुसंधान किया जा रहा है। इस सोसायटी के विरूद्ध राजस्थान राज्य सहित करीब 15 राज्यों में भी धोखाधड़ी का आरोप है , जिनमें करीब 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था ।

हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर खांडा फलसा थाना पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से हर पहलू पर पूछताछ करेगी। प्रोडक्शन वारंट के तहत समीर मोदी, विवेक पुरोहित, रोहित मोदी, भरत दास, राजेश्वर सिंह. वैष्णव लोढा , भरत मोदी , ईश्वरसिंह सिंदल वीरेन्द्र मोदी , प्रियंका मोदी और ललिता पुरोहित को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी प्रदेश के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट- ललिता व्यास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *