रिलीज होते ही लोगों के निशाने पर आई 'कुली नं 1', फिल्‍म और वरुण धवन के यूं लिए गए मजे

वरुण धवन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘कुली नं 1’ की शुक्रवार से ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग ऐमजॉन पर शुरू हो गई। फिल्‍म का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि फिल्‍म देखकर फैंस को निराशा हो रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्‍म को लेकर अब लोग मजेदार मीम्‍स शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद इसे बेकार बताया तो कई लोगों ने वरुण धवन और उनकी फिल्‍म पर फनी मीम शेयर करके मजे लिए। आप भी देखें रिऐक्‍शन्‍स:

गोविंदा की फिल्‍म का रीमेक
बता दें, वरुण धवन की फिल्‍म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 1995 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ का ही रीमेक है। नई फिल्‍म में वरुण ने राजू नाम के कुली का रोल प्‍ले किया है जो 1995 में गोविंदा ने निभाया था।

डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी
डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी ने पहली बार किसी फिल्‍म में साथ काम किया है लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्‍म को लेकर कुछ खास नहीं है। ‘कुली नं 1’ में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया, साहिल वैद जैसे स्टार्स अहम किरदारों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *