वीडियोः निकाह के समय भावुक हुईं गौहर खान, जैद दरबार ने अपनी बेगम को इस तरह से संभाला

ऐक्ट्रेस ने अपने मंगेतर के साथ निकाह कर लिया है। मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में मेहंदी से लेकर निकाह का आयोजन रखा गया। गौहर खान और जैद दरबार के वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गौहर खान अपने निकाह के समय भावुक हो गईं।

सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार के निकाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘स्टार स्टाइल स्टोरी’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में निकाह के समय जैद दरबार अपनी दुल्हन गौहर खान का हाथ पकड़ते हैं तो वह इमोशनल हो जाती हैं। वह अपने आंखों से आंसू पोंछने लगती हैं। इसके बाद जैद अपनी दुल्हन गौहर के हाथ को पकड़कर चूम लेते हैं।

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जैद दरबार और गौहर खान ने बेहद निजी समारोह में शादी करने का फैसला किया। निकाह में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके। लिहाजा, मेहमानों की लिस्‍ट बेहद निजी रखी गई। इसमें परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्‍त शामिल हुए।

शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी खूब नाच-गाना हुआ। गौहर खान के ससुर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर इस्‍माइल दरबार ने इस मौके पर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ सॉन्‍ग पर परफॉर्मेंस दी। यह गाना उन्‍होंने ही कंपोज किया है।

गौहर खान और जैद दरबार मुंबई में आसपास ही रहते हैं। ऐसे में दोनों परिवार के बीच पहले से ही अच्‍छी दोस्‍ती है। गौहर खान और जैद दरबार की पहली मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी। जैद को गौहर से पहली नजर में ही प्‍यार हो गया। इस मुलाकात के बाद दोनों पहले दोस्‍त बने और फिर बात प्‍यार और शादी तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *