रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा अल्लुवरु व युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने राज्य की युवा कांग्रेस ट्रेनिंग टीम का गठन किया है। राज्य में टीम के चेयरमेन व पांच जोन इंचार्ज बनाए गए हैं। जारी पत्र के अनुसार प्रदेश के चेयरमेन अशरफ हुसैन, रायपुर संभाग से राजेश स्वामी, दुर्ग संभाग से अमित जैन, बिलासपुर संभाग से आशीष गोयल, सरगुजा संभाग से अनुपम फ़िलिप और बस्तर संभाग से सूरज कश्यप को जोनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त चेयरमेन अशरफ हुसैन ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार देश-प्रदेश व जनहित में कार्य करना है। अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा और कार्यों से अवगत कर पार्टी से जोड़ा जाएगा।
