अब अमेरिका में नजर आया जिंजरब्रेड से बना रहस्‍यमय खंभा, उठ रहे सवाल

सैन फ्रांसिस्‍को
अमेरिका के यूटा के रेगिस्‍तान से शुरू हुआ मिलने का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ठीक क्रिसमस के दिन कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्‍को शहर की एक पहाड़ी पर रहस्‍यमय खंभा मिला है। इस बार खास बात यह है कि इस खंभे को एक असामान्‍य चीज से बनाया गया है। यह खंभा करीब 7 फुट लंबा है और उसे कास्‍त्रों शहर में कोरोना हाइट पार्क में पाया गया है।

अभी तक जो धातु के खंभे मिले हैं, वे चमकदार धातु से बने हैं और उन पर रहस्‍यमय धारियां बनी हुई हैं। उधर, स्‍थानीय लोगों ने बताया कि सैन फ्रांसिस्‍को में मिला खंभा जिंजरब्रेड से बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस खंभे का निर्माण कुछ उसी तरह से किया गया है जैसे जिंजरब्रेड से घरों को बनाया जाता है। अन्‍य खंभों की तरह से ही जिंजरब्रेड से बना यह खंभा कैसे वहां आया और कब तक वहां रहेगा, यह कोई नहीं जानता है।

क्रिसमस का चमत्‍कार बता रहे लोग
उधर, जिंजरब्रेड के मिलने पर सोशल मीडिया में इसकी जमकर चर्चा हो रही है और लोग इसे क्रिसमस का चमत्‍कार बता रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के यूटा और रोमानिया से गायब होने के बाद अब धातु का रहस्‍यमय खंभा कैलिफोर्निया में एक बार पहले भी सामने आ चुका है। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक धातु का यह खंभा कैलिफोर्निया में पाइन पहाड़ के ऊपर पाया गया था। इस पहाड़ के ठीक पास में अतासकाडेरो कस्‍‍बा स्थित है।

इससे पहले नवंबर महीने में यूटा के रेगिस्‍तान में 12 फुट ऊंचा धातु का खंभा मिला था। इसके पाए जाने के बाद आम लोगों से लेकर रिसर्चर्स तक के बीच चर्चाएं तेज हो गईं कि आखिर यह आया कहां से। इसे कला के नूमने से लेकर एलियन की करतूत तक बताया जाने लगा। हालांकि, कुछ दिन बाद ही यह गायब हो गया। गायब होने के 24 घंटे बाद यह खंभा यूरोप के रोमानिया में दिख गया।

खंबा जितने गुपचुप तरीके से लगाया गया वैसे ही निकाला गया
यह खंबा रोमानिया से भी गायब हो गया था और अमेरिका के कैलिफोर्निया में नजर आया। रोमानिया में लगा खंबा करीब 2.8 मीटर का था। स्थानीय पत्रकार रॉबर्ट ईसब ने बताया कि पुराने किले के इलाके में पाया गया खंबा जितने गुपचुप तरीके से लगाया गया था, वैसे ही निकाल भी लिया गया। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात शख्स, शायद स्थानीय वेल्डर ने उसे बनाया होगा और अब उसकी जगह सिर्फ गड्ढा रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *