केरल की आर्या बनीं बेमिसाल…इन लोगों ने भी कम उम्र में मेयर बन छुआ था नया मुकाम

केरल में हाल में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बाद 21 साल की आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran) अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। सभासद बनने के साथ ही वह तिरुवनंतपुरम की सबसे युवा मेयर (Thiruvananthpuram Mayor) बनने जा रही हैं। वह केरल ही नहीं बल्कि देश की सबसे युवा मेयरों में से एक होंगी। लेकिन इससे पहले और भी युवा चेहरे मेयर बन चुके हैं, आइए देखते हैं तस्वीरों में-

केरल में हाल में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बाद 21 साल की आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran) अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। सभासद बनने के साथ ही वह तिरुवनंतपुरम की सबसे युवा मेयर (Thiruvananthpuram Mayor) बनने जा रही हैं। वह केरल ही नहीं बल्कि देश की सबसे युवा मेयरों में से एक होंगी। लेकिन इससे पहले और भी युवा चेहरे मेयर बन चुके हैं, आइए देखते हैं तस्वीरों में…

केरल की आर्या ही नहीं, यूपी से लेकर मुंबई तक में रह चुके हैं सबसे युवा मेयर, देखिए तस्वीरें

केरल में हाल में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बाद 21 साल की आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran) अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। सभासद बनने के साथ ही वह तिरुवनंतपुरम की सबसे युवा मेयर (Thiruvananthpuram Mayor) बनने जा रही हैं। वह केरल ही नहीं बल्कि देश की सबसे युवा मेयरों में से एक होंगी। लेकिन

इससे पहले और भी युवा चेहरे मेयर बन चुके हैं, आइए देखते हैं तस्वीरों में-

​21 साल में भरतपुर की मेयर बनीं सुमन
​21 साल में भरतपुर की मेयर बनीं सुमन

सुमन कोली 2009 में राजस्थान के भरतपुर की मेयर बनीं थीं। तब उनकी उम्र महज 21 साल की थी। भारी मतों के अंतर से सभापति बनीं सुमन का कार्यकाल 2009 से लेकर 2014 तक का रहा।

​उत्तर प्रदेश की सबसे युवा मेयर नूतन
​उत्तर प्रदेश की सबसे युवा मेयर नूतन

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद नगर निगम की मेयर बनीं नूतन राठौर। 2017 में मेयर बनने के वक्त नूतन की उम्र 31 साल की थी और वह फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि यूपी की सबसे युवा मेयर बनी थीं। एमबीए की पढ़ाई कर चुकीं नूतन बीजेपी से जुड़ी हुई हैं।

​23 की उम्र में नवी मुंबई के मेयर बने थे संजीव
​23 की उम्र में नवी मुंबई के मेयर बने थे संजीव

संजीव नायक, महाराष्ट्र के नवी मुंबई के मेयर बने थे। साल 1995 में 23 साल की उम्र में संजीव ने यह मुकाम हासिल किया था। वह तीन बार मेयर बने और 2009 में एनसीपी के टिकट पर सांसद भी चुने गए थे। (तस्वीर में बाएं से दूसरे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *