चालू खरीफ सत्र में अभी तक सरकार ने 84,328 करोड़ रुपये के धान की खरीद की

नई दिल्ली
चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक धान की खरीद 25 प्रतिशत बढ़कर 449.83 लाख टन हो गई है। इसके लिए 84,928.10 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में सरकार ने अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है।’’

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य की अन्य एजेंसियों ने 25 दिसंबर तक 449.83 लाख टन धान की खरीद की है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 360.09 लाख टन की खरीद हुई थी। बयान में कहा गया है, ‘‘एमएसपी मूल्य 84,928.10 करोड़ रुपये के साथ चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान से अभी तक लगभग 55.49 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।’’

अब तक हुए 449.83 लाख टन की कुल खरीद में से पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन खाद्यान्न का योगदान दिया है। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य परदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सुचारू रूप से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *