कोरोना वायरस अंतिम महामारी नहीं, सारा पैसा बर्बाद न कर दे दुनिया: WHO चीफ

जिनेवा
कोरोना वायरस को छिपाने में चीन की मदद के आरोपों से घिरे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुखिया टेड्रोस अधनोम ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी अंतिम नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम और पशुओं के कल्‍याण के बिना इंसान के स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने का प्रयास व्‍यर्थ है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया ‘खतरनाक तरीके से बिना लंबी सोच के’ कोरोना वायरस को रोकने में पैसा उड़ा रही है लेकिन कोई भी देश अगली महामारी के लिए तैयार नहीं है।

टेड्रोस ने रविवार को अंतरराष्‍ट्रीय महामारी तैयारी दिवस पर दिए अपने एक वीडियो मेसेज में कहा कि यह समय कोरोना वायरस महामारी से सीख लेने का है। उन्‍होंने कहा, ‘लंबे समय से दुनिया ने भय और उपेक्षा के एक चक्र में काम में काम किया है। हम महमारी आने पर पैसा उड़ाते हैं और जब यह खत्‍म हो जाती है तो हम इसे भूल जाते हैं और अगली महामारी को रोकने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। यह खतरनाक रूप से छोटी सोच है और स्‍पष्‍ट रूप से समझने में कठिन है।’

महामारी जीवन का एक सत्‍य है: टेड्रोस
कोरोना वायरस से कुछ महीने पहले सितंबर 2019 में आई हेल्‍थ इमरजेंसी पर वैश्विक तैयारी निगरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि यह धरती किसी विनाशकारी महामारी के लिए बहुत खेदजनक तरीके से तैयार है। टेड्रोस ने कहा, ‘इतिहास हमें बताता है कि यह अंतिम महामारी नहीं होगी और महामारी जीवन का एक सत्‍य है। महामारी बताती है कि इंसान, जानवर और धरती के स्‍वास्‍थ्‍य के बीच गहरा संबंध है।’

डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ ने कहा, ‘इंसान के स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने का कोई भी प्रयास तब तक व्‍यर्थ है जब तक कि इंसान और जानवर के बीच महत्‍वपूर्ण इंटरफेस को सुलझाया नहीं जाता है। साथ ही जलवायु परिवर्तन की वजह से हमारे अस्तित्‍व पर खतरा पैदा हो गया है और यह हमारी पृथ्‍वी को कम रहने योग्‍य बना रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 17 लाख 50 हजार लोग मारे गए हैं और चीन में इसके सामने आने के बाद 8 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *