नुसरत, मिमी…बंगाल के रण में इन सिलेब्रिटी पर ममता आखिर क्यों लगा रहीं दांव?

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव (West Bengal Election) के लिए हर पार्टी ने कमर कस ली है। बीजेपी (BJP) की आक्रामक रणनीति को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ‘दुआरे सरकार’ अभियान के बाद अब युवाओं को फोकस कर ‘दुआरे ताराका’ (Duare Taraka) कैम्पेन शुरू करने की तैयारी है। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) सहित सिलेब्रिटी नेताओं के जरिये टीएमसी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है, देखिए तस्वीरें-

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव (West Bengal Election) के लिए हर पार्टी ने कमर कस ली है। बीजेपी (BJP) की आक्रामक रणनीति को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ‘दुआरे सरकार’ अभियान के बाद अब युवाओं को फोकस कर ‘दुआरे ताराका’ (Duare Taraka) कैम्पेन शुरू करने की तैयारी है। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) सहित सिलेब्रिटी नेताओं के जरिये टीएमसी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है।

West Bengal Assembly Elections: नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती...सिलेब्रिटी के जरिये युवाओं को आकर्षित करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव (West Bengal Election) के लिए हर पार्टी ने कमर कस ली है। बीजेपी (BJP) की आक्रामक रणनीति को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ‘दुआरे सरकार’ अभियान के बाद अब युवाओं को फोकस कर ‘दुआरे ताराका’ (Duare Taraka) कैम्पेन शुरू करने की तैयारी है। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) सहित सिलेब्रिटी नेताओं के जरिये टीएमसी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है, देखिए तस्वीरें-

​जमीन पर उतरेंगे TMC के सितारे
​जमीन पर उतरेंगे TMC के सितारे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने ‘दुआरे सरकार’ अभियान की सफलता के बाद अब स्टार सांसदों को भी जोड़ना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएमसी के स्टार सांसद और नेता जमीन पर जाकर अभियान चलाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

​बशीरहाट से सांसद हैं अदाकारा नुसरत
​बशीरहाट से सांसद हैं अदाकारा नुसरत

फिल्म जगत से जुड़े हुए स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां राजनीतिक मसलों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।

​क्षेत्र में ऐक्टिव रहती हैं मिमी चक्रवर्ती
​क्षेत्र में ऐक्टिव रहती हैं मिमी चक्रवर्ती

ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती पहले से ही अपने संसदीय क्षेत्र जादवपुर में ऐक्टिव हैं। वह लोगों के बीच जा रही हैं और समस्याओं को सुन रही हैं। इसी तरह बांग्ला फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार देव को भी फोकस में रखने की तैयारी है।

​युवाओं में है इन सुपरस्टार्स का क्रेज
​युवाओं में है इन सुपरस्टार्स का क्रेज

ममता बनर्जी सरकार की तरफ से 20 से 35 की उम्र को फोकस में रख यह अभियान चलाया जाएगा। पश्चिम बंगाल के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इन सुपरस्टार्स का क्रेज है।

​महुआ, डेरेक, देव, प्रसून भी होंगे हिस्सा
​महुआ, डेरेक, देव, प्रसून भी होंगे हिस्सा

इसके साथ ही पार्टी का बौद्धिक चेहरा मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही बांग्ला फिल्मों के जाने माने चेहरे और सांसद देव भी इस अभियान का हिस्सा होंगे। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला, मंत्री ब्रात्य बसु, पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी भी लोगों के बीच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *