बिहार: दो दलित भाईयों की बेरहमी से पिटाई, हमलावरों ने शरीर पर चढ़ा दी बाइक, एक की मौत

सुनीता सिंह, गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज () में दो महादलित भाइयों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमें गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत () हो गई। बड़े भाई ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित के बड़े भाई का आरोप है कि गांव के ही चार युवकों ने पहले उसके छोटे भाई को बंधक बनाकर उसकी बेल्ट से पिटाई की। फिर उसके ऊपर बाइक चढ़ा दी। इस हमले में उसके छोटे भाई की मौत हो गई। घटना यादोपुर थाना इलाके के विशुनपुर गांव की है।

चार युवकों ने किया हमला, पिटाई से 21 वर्षीय शख्स की मौत21 वर्षीय मृतक शख्स की पहचान टुनटुन गोंड के तौर पर हुई है। वह यादोपुर के विशुनपुर गांव का रहने वाला है। मृतक के बड़े भाई राजू गोंड के मुताबिक घटना शनिवार रात 9 बजे की है। उन्होंने बताया कि उसका भाई पेंटर था और घर-घर में पेंटिंग का काम करता था। रात में वो अपने छोटे भाई के साथ बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के चार युवकों ने उनके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बड़े भाई ने पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकीराजू गोंड ने बताया कि सद्दाम मियां, अख्तर अली, संतोष यादव और श्रीकांत यादव ने उसके भाई को पकड़कर पीटने लगे। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई। मारपीट में उनका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल में लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में बड़े भाई के बयान पर चार लोगों को नामजद किया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि इस मामले में परिजनों के बयान पर चार लोगों को नामजद किया गया है। हत्या की वजह आपसी रंजिश है। थानाध्यक्ष ने दो नामजद अरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। बहरहाल पुलिस हत्या के हर पहलु की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *