सलमान खान के 55वें बर्थडे पर एक साल हुई भांजी आयत, पिता आयुष शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट

का 27 दिसंबर को 55वां जन्मदिन है और इसी दिन उनकी भांजी आयत का पहला जन्मदिन है। बताते चलें कि बीते साल 2019 में सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा के घर पर आयत का जन्म हुआ था। आयुष शर्मा ने बेटी के पहले बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।

आयुष शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आयत को गोद में लिए हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक को आयत… तुमको हमारे जीवन में आए हुए एक साल हो गया है। तुम हमारे जीवन में बहुत सारा प्यार और खुशी लेकर आई हो।’

आयुष शर्मा ने आगे लिखा, ‘तुमने सच में मुझे एक बेहतर इंसान और अधिक जिम्मेदार पिता बनने में मदद की है। तुम हमेशा चमकती रहो और अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ प्यार फैलाती रहो। मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। यह सच है एक दिन तुम मेरी बाहों से दूर हो जाओगी लेकिन तुम मेरे दिल से कभी दूर नहीं होगी।’

सलमान खान ने 26 दिसंबर की रात में अपने पनवेल फार्महाउस पर अपना बर्थडे मनाया। इस प्राइवेट पार्टी में उनके फैमिली के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सलमान खान ने फैंस से अपील की थी कि इस बार उनके घर के बाहर न जमा हों। ऐक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *