सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान खान के देश विदेश में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। प्रशंसक हर साल 27 दिसंबर के दिन सलमान खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। सलमान भी घर के बाहर खड़े प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं।
लेकिन इस बार सलमान खान ने घर के बाहर नोटिस लगाकर जन्मदिन पर इकट्ठा न होने की अपील की है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सलमान ने प्रशंसकों से तमाम सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित रहने का निवेदन किया है।
सलमान के घर के बाहर नोटिस में लिखा है ” वर्षों से जन्मदिन के मौके पर चाहने वालों का प्यार और दुलार अभिभूत कर देने वाला है। परन्तु इस साल मेरी सभी से विनम्र अपील है कोरोना महामारी में घर के बाहर एकत्रित न हो। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, सेनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।”