सलमान ने की सबकी ठीक होने की दुआ
सलमान के आते ही ‘राधे-राधे’ का शोर सुनाई देने लगा। उन्हें बर्थडे विश दी गईं। सलमान ने केक काटा इसके बाद मीडिया से कहा, इस बार बर्थडे का कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा। यहां पनवेल में कोई नहीं है बस परिवार के लोग हैं। वैसे भी मैं कुछ करना नहीं चाह रहा क्योंकि ये साल सबके लिए खराब गुजरा है तो इस बार सेलिब्रेशन का नहीं बनता है। उम्मीद करता हूं कि अगले साल ठीक हो जाए। इसी बीच सलमान बोले , कौन सा साल है अगला ? फटॉग्रफर्स ने बताया 2021। इसके बाद सलमान ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।
फिल्म ‘राधे’ की रिलीज पर भी बोले सलमान
फिल्म ‘राधे’ के सवाल पर सलमान ने कहा कि जब रिलीज होगी तब होगी। सिचुएशन ठीक हो जाए। सब वापस थिअटर जाना शुरू कर दें। सबके पास इतने पैसे हों कि एंटरटेनमेंट पर खर्च कर पाएं। पिछली ईद का कमिटममेंट था, इस ईद पर सब ठीक हो जाता है तो इस ईद पर रिलीज होगी। सलमान ने कहा कि फिल्म रिलीज कर दी और वहां जाकर अगर किसी का देहांत हो जाता है या बीमार हो जाता है तो ये ठीक नहीं होगा।