झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन () नए साल यानी 2021 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में लेक्चर देंगे। वहीं इस साल यानी 2020 में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने 10 अगस्त को 11वीं में नामांकन लिया था। 2021 में उन्हें 11वीं की परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन पिछले तीन महीनों से वे अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के पहले उन्हें रांची के रिम्स और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका लंग्स ट्रांसप्लांट सफल रहा है, लेकिन अब भी वे आईसीयू में भर्ती है।
अस्पताल में हैं जगरनाथ महतो, सीएम ने ली है विभाग की जिम्मेदारीशिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद शिक्षा विभाग के कामकाज जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। जगरनाथ महतो ने इसी साल 10 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज नवाडीह में 11वीं में एडमिशन लिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि मैट्रिक पास करने के बाद परिस्थितियों ने उन्हें शिक्षा से दूर कर दिया, लेकिन उसी दूरी को पाटने की अभिलाषा से प्रेरित होकर उन्होंने इंटरमीडिएट में शिक्षा के लिए अपना नामांकन लिया है।
2020 में 11वीं में जगरनाथ महतो ने लिया एडमिशन52 वर्षीय जगरनाथ महतो ने सामान्य विद्यार्थियों की तरह रेगुलर क्लास कर इंटर की परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू ही की थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वो बीमार हो गए। इससे पहले जगरनाथ महतो ने 1995 में नेहरू उच्च विद्यालय तेलो से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी। फिर 25 साल बाद फिर से पढ़ने की धुन उन्हें रमी। इंटर में पाठ्य पुस्तकों की पढ़ाई को लेकर एक वीडियो भी उनका वायरल हुआ था, जिसमें वे विभागीय कार्य निपटाने के दौरान कार से घर वापस लौटते हुए पढ़ाई करते नजर आ रहे थे।
जानिए, अब कैसा है शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्यजगरनाथ महतो की तबीयत में निरंतर सुधार भी आ रहा है। विधायक सरयू राय ने रविवार को चेनन्नई के एमजीएम अस्पताल जाकर जगरनाथ महतो से मुलाकात की थी। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, बहुत जल्द ही वे आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित हो जाएंगे। राज्य में पिछले वर्ष से 11वीं बोर्ड की परीक्षा (जैक) की ओर से ली जा रही है। इससे पहले तक इंटर में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी सिर्फ 12वीं बोर्ड की ही परीक्षा देते थे। जैक की ओर से कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 11वीं बोर्ड की परीक्षा लेने को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि यह परीक्षा सामान्य परिस्थिति में जनवरी-फरवरी में ही होने वाली थी।
फरवरी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेक्चर देंगे हेमंत सोरेनउम्मीद जा रही है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मंत्री जगरनाथ महतो स्वस्थ होकर वापस झारखंड लौट आएंगे और 11वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फरवरी 2021 में व्याख्यान देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय की ओर से आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आयोजकों को धन्यवाद देकर निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। हेमंत सोरेन झारखंड में आदिवासी अधिकारों, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों और कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर लेक्चर देंगे।