बेल्जियम के केयर होम में सांता क्‍लॉज ने बांटी मौत, 18 लोगों की जान गई

ब्रसेल्‍स
बेल्जियम के एक केयर होम में कोरोना वायरस से संक्रमित ‘सांता क्लॉज’ पहुंचा और उससे क्रिसमस गिफ्ट लेने वाले 121 लोग बीमार हो गए। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बेल्जियन के मोल में स्थित हेमलरिजेक केयर होम में दिसंबर की शुरुआत में एक व्यक्ति सांता क्लॉज बनकर आया था। इस दौरान उसने बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताया।

जानकारी के अनुसार, जब यह व्यक्ति सांता की ड्रेस पहनकर केयर होम आया था, तब उसे यह नहीं पता था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। हालांकि, बाद में जब वो बीमार पड़ा तो उसने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद केयर होम में एक-एक करके लोग कोरोना की चपेट में आने लगे। खबर के अनुसार, करीब 121 लोग और 36 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं।

क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के दिन पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जब से केयर होम के लोग कोरोना से संक्रमित होने लगे, उसके बाद अधिकारियों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि ऐसा हुआ क्यों और इसी दौरान उन्हें सांता बनकर आए व्यक्ति पर शक हुआ।

केयर होम के कर्मचारी लोगों का मनोबल बढ़ाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सांता का प्लान किया था। केयर होम के कर्मचारियों ने बताया कि जब सांता आया था, तब वह अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था। केयर होम में बुजुर्गों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों के अनुसार, जिस आदमी ने सांता के कपड़े पहने थे, वह वास्तव में एक डॉक्टर है जो अन्य समय पर निवासियों की देखभाल में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *