काशी में सेक्स का काला कारोबार, नौकरी देने के नाम पर बुलाई जाती थीं लड़कियां

अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी में पुलिस ने पॉश इलाके में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सोमवार की देर रात शहर के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में घर पर छापेमारी कर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस रेड के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर 2 युवतियां और 2 युवक छत से कूदकर भाग निकले।

पुलिस का कहना है कि वाराणसी की मनकला देवी और राधे पटेल के साथ चंदौली जिले के बृजेश मौर्य के साथ अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स के इस काला कारोबार को चलाते थे। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग राज्यों के छोटे शहरों से इन लड़कियों को अच्छे नौकरी के नाम पर वाराणसी लाया जाता था। उसके बाद उन्हें देह व्यापार के दलदल में झोंक दिया जाता था।

फोन पर होती थी डीलिंग
सेक्स के इस पूरे काले कारोबार की डीलिंग फोन पर होती थी। ग्राहकों को फोन पर लड़कियों की फोटो भेज उन्हें पसंद कराया जाता था। फिर शहर के नई बस्ती स्थित इस घर के कमरे में उन्हें लड़किया परोसी जाती थी। डील के आधे पैसे लड़कियों को दिए जाते थेंजबकि आधे की हिस्सेदारी इन तीनों की होती थी।

पुलिस कर रही कार्रवाई

एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरमाद हुए हैं। पुलिस इस मामलें में पकड़े गए तीनों आरोपियों को अनैतिक देह व्यपार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *