ब्लॉगः नए साल में कम नहीं सियासत की चुनौतियां December 31, 2020Danka News बीजेपी के लिए भी नया साल अहम होने वाला है, लेकिन विपक्ष के लिए यह साल ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ जैसा साबित हो सकता है। उधर गवर्नेंस के लेवल पर सरकार के सामने ऐसी चुनौतियां आएंगी, जिसका सियासत पर असर पड़ सकता है।