उप-कप्तान , युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पेसर नवदीप सैनी समेत कुछ भारतीय क्रिकेटर एक रेस्तरां में शुक्रवार को खाना खाते नजर आए थे। इसके बाद एक भारतीय फैन ने यहां तक दावा किया कि उसने बिल भरा और ऋषभ पंत को गले लगाया। बाद में हालांकि वह अपने दावे से मुकर गया।
पढ़ें,
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘खिलाड़ी केवल खाना खाने रेस्तरां में गए ते। उन्होंने तमाम जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया। उनका बॉडी टैंपरेचर चेक किया गया, सैनिटाइज किया गया जिसके बाद ही वे टेबल पर बैठे। इसे किसी भी तरह तूल देने की जरूरत नहीं है। यह कोई मुद्दा ही नहीं है।’
सूत्रों ने आगे कहा, ‘जहां तक सवाल है कि पंत ने एक भारतीय फैन को गले लगाया, तो बाद में उसने खुद ही बता दिया कि ऐसा उसने उत्साह में लिख दिया था। पंत ने किसी को गले नहीं लगाया।’
भारतीय टीम फिलहाल मेलबर्न में है और ट्रेनिंग कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ी सोमवार को रवाना होंगे।
रोहित शर्मा बुधवार को ही टीम इंडिया से जुड़े। हालांकि वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे लेकिन 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहे। वह मौजूदा दौरे पर शेष दोनों मैचों में टीम इंडिया की उप-कप्तानी संभालेंगे।