भारत में मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका, देखें बाकी देशों में कैसे मिल रही है वैक्सीन

भारत में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, सरकार तो कीमत देकर इसे खरीदेगी लेकिन नागरिकों को मुफ्त में लगाएगी। वैसे अमेरिका में भी सरकार ने कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है। ज्यादातर देश अपने नागरिकों के लिए या तो मुफ्त या मामूली कीमत पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख वैक्सीनों की संभावित बाजार कीमत पर।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी राहत वाली खबर है।

Price of Covid-19 Vaccines: भारत में मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका, देखें बाकी देशों में कैसे मिल रही है वैक्सीन

भारत में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, सरकार तो कीमत देकर इसे खरीदेगी लेकिन नागरिकों को मुफ्त में लगाएगी। वैसे अमेरिका में भी सरकार ने कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है। ज्यादातर देश अपने नागरिकों के लिए या तो मुफ्त या मामूली कीमत पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख वैक्सीनों की संभावित बाजार कीमत पर।

फाइजर वैक्सीन की कीमत
फाइजर वैक्सीन की कीमत

सबसे पहले बात करते हैं फाइजर और बायोनटेक की तरफ से मिलकर बनाई गई वैक्सीन की। ब्रिटेन में ये वैक्सीन आम लोगों को लगाई भी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइजर और बायोनटेक इस वैक्सीन के लिए प्रति डोज 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये चार्ज कर रही हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी ऐलान किया है मिडल इनकम वाले देशों में उसके वैक्सीन की कीमत कम होगी। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला साथ में यह भी ऐलान कर चुके हैं कि कंपनी अफ्रीका में मुफ्त में वैक्सीन देगी।

सीरम की कोविशील्ड
सीरम की कोविशील्ड

इस वैक्सीन को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया मिलकर बना रही हैं। सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है। कोविशील्ड की कीमत 3 से 4 डॉलर रहेगी यानी करीब 250 से 300 रुपये तक। भारत में यह वैक्सीन रेस में बाकियों से आगे है। इसे इमर्जेंसी यूज के लिए एक्सपर्ट कमिटी की हरी झंडी भी मिल गई है। हालांकि, अंतिम फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को लेना है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

सीरम की कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से विकसित की जा रही कोवैक्सीन भी प्रमुख देसी कोरोना वैक्सीनों में है। इसकी कीमत सीरम की वैक्सीन से भी कम होगी। भारत बायोटेक के एमडी डॉक्टर कृष्णा एल्ला पहले ही कह चुके हैं कि कोवैक्सीन पानी से भी सस्ती होगी। उनकी इस टिप्पणी से इशारा मिलता है कि कोवैक्सीन की कमत 100 रुपये से भी कम रहेगी।

मॉडर्ना वैक्सीन की कीमत
मॉडर्ना वैक्सीन की कीमत

अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन की कीमत फाइजर से ज्यादा है। अगस्त में कंपनी ने संभावित कीमतों पर कहा था कि यह 37 डॉलर प्रति डोज यानी करीब 2700 रुपये हो सकती है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स प्रोग्राम के तहत गरीब देशों में यह वैक्सीन सब्सिडी पर उपलब्ध होगी।

रूस की Sputnik V वैक्सीन
रूस की Sputnik V वैक्सीन

रूस की तरफ से बनाई गई Sputnik V कोरोना वैक्सीन के बारे में मॉस्को का दावा है कि यह 92 प्रतिशत कारगर रह सकती है। रूस ने तो अपने यहां इसके मुफ्त में उपलब्ध होने का ऐलान किया है लेकिन अभी तक यह नहीं बताया है कि रूस के बाहर इसकी कीमत कितनी होगी।

जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन
जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन

जॉनसन ऐंड जॉनसन की बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन सिंगल शॉट वाली वैक्सीन होगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह नॉट-फॉर-प्रॉफिट आधार पर वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। इसकी कीमत करीब 10 डॉलर यानी 750 रुपये के आस-पास होगी। ईयू ने इस वैक्सीन के 20 करोड़ डोज, अमेरिका ने 10 करोड़, कनाडा 3.8 करोड़ और ब्रिटेन ने 3 करोड़ डोज का ऑर्डर दे रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *