हाल में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सलमान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। इसके बाद सिनेमाघर मालिकों ने सलमान खान को एक लेटर भेजकर गुजारिश की है कि इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। इस लेटर में यह भी कहा गया है कि बेहतर होगा कि सलमान खान फिल्म को ईद के मौके पर ही रिलीज करें। देखें, लेटर की कॉपी:
बता दें कि ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है। अभी सलमान खान ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ लीड रोल में आयुष शर्मा हैं। इसके बाद सलमान अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें उनके ऑपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े नजर आएंगी।