CM अमरिंदर के कत्ल पर 7 करोड़ का इनाम, धमकी भरे पोस्टर ने पुलिस की उड़ाई नींद

चंडीगढ़
पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मामले में मोहाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 31 दिसंबर को रास्‍ता बताने वाले नक्शों पर धमकी वाले पोस्‍टर चिपके थे। इनमें अमरिंदर सिंह को मारने पर दस लाख अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया गया था।

मोहाली सिटी एसपी ने बताया, ‘अज्ञात व्‍यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी व पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस ऐक्‍ट 1997 के तहत दर्ज किया गया है।’ पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 31 दिसंबर को सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मोहाली आए थे। उन्‍होंने खरड़-चंडीगढ़ पुल का उद्घाटन किया था। इसी समय पुलिस को यह पोस्‍टर मिला। इससे पहले 14 दिसंबर को भी कुछ लोगों ने सीएम के पोस्‍टर पर कालिख पोत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *