डीडीए की हाउसिंग स्कीम में आप आज से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पिछली दो स्कीमों की तरह ऑनलाइन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। इस बार सभी फ्लैट्स बड़े साइज के और पहले से डिवेलप लोकेशन पर तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसी वजह से फ्लैट्स की कीमतें पिछली स्कीम से अधिक हैं। डीडीए के मुताबिक, शनिवार को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल उपलब्ध होगी।
आवास सॉफ्टवेयर के जरिए स्कीम में आवेदन हो सकेगा। इसके जरिए आवेदक को महज एक बार डीडीए ऑफिस में आने की जरूरत होगी। ऐप्लिकशन, पेमेंट और पजेशन सभी कुछ ऑनलाइन होगा। कनवेंस डीड की प्रक्रिया के लिए आवेदक को एक बार डीडीए ऑफिस आना होगा। स्कीम के लिए डीडीए ने 10 बैंकों से करार किया है। इन बैंकों के जरिए एप्लिकेशन फीस जमा करवाई जा सकती है। ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 25 हजार, एलआईजी के लिए एक लाख और एमआईजी व एचआईजी के लिए एप्लिकेशन फीस 2 लाख रुपये है। बैंकों की पूरी डिटेल और लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। 1350 फ्लैट्स वाली इस स्कीम में कुछ और फ्लैट्स भी जोड़े जा सकते हैं।
अभी तक फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी आदि साइटों पर उपलब्ध हैं। लोग साइट, फ्लैट्स आदि को देखकर अपना मन तैयार करें, इसके लिए डीडीए ने लगभग हर साइट पर कुछ सैंपल फ्लैट तैयार किए हैं। इन्हें देखकर लोग अपना मन बना सकते हैं। हफ्ते में सातों दिन इन साइट पर डीडीए के कर्मचारी रहेंगे, जो लोगों को फ्लैट्स दिखाएंगे। सभी साइट के लिए ब्रॉशर में संबंधित डीडीए कर्मी के नंबर दिए गए हैं। उनसे संपर्क कर सकते हैं।
कहां कितने फ्लैट