UP वालों के लिए खुशखबरी : CM योगी ने किया वैक्सीन लगने की तारीख का ऐलान

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस महीने मकर संक्रांति से प्रदेश में लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। शनिवार को प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। योगी गोरखपुर में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति कोरोना को लेकर बहुत खराब है जबकि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ भारत में लड़ाई काफी सफल रही है।

योगी ने कहा कि प्रदेश के 6 केंद्रों पर ड्राइ रन चल रहा है और मकर संक्रांति से प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए प्रदेश में जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। वैक्सीन के लिए प्रभावी कोल्ड चेन सिस्टम तैयार करने के लिए कोशिथ तेज कर दी गई है।

बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक और आईसीएमआर की कोवैक्सीन भी अप्रूवल के लिए तैयार है। इसमें कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला डीसीजीआई को को लेना है। शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी की बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया था।

कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी
इस प्रेजेंटेशन के बाद सीरम इंस्टिट्यूट के कोविशील्ड को कमिटी ने आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इसके अलावा कुछ वैक्सीन कंपनियों से कुछ और जानकारी मांगी गई है। इस बीच सरकार की ओर से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए ठोस प्लान तैयार किया गया है। 2 जनवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में ड्राइ रन शुरू किया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने स्वयं इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है।

2 जनवरी से ड्राइ रन शुरू
उत्तर प्रदेश में भी 2 जनवरी से वैक्सीन का ड्राइ रन शुरू किया गया है। प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राजधानी लखनऊ के सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, केजीएमयू और एसजीपीजीआई समेत 6 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन कराया जाएगा। इसके अलावा देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। इसके लिए कुल 259 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं। ड्राई रन में किसी वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि सिर्फ इसकी जांच की जा रही है कि वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई योजना कितनी कारगर है।

मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है कि देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, टीका किसे लगेगा, ये सरकार चिह्नित कर रही है।

सबको नहीं लगेगा टीका
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनमें हेल्थकेयर वर्कर, कोरोना वॉरियर, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग होंगे। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीका दिया जाएगा। इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग, पहले से किसी अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित लोग, स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना वॉरियर शामिल होंगे।

बता दें कि सरकार पहले भी कई मौकों पर स्पष्ट कर चुकी है कि सभी भारतीयों को टीका लगाने की जरूरत ही नहीं होगी। सिर्फ उतनी आबादी को टीका लगाया जाएगा जिससे कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाए यानी कोरोना संक्रमण की चेन टूट जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *