29 दिसंबर से ही मणिपुर नगालैंड सीमा पर स्थित दज़ुको रेंज के जंगलों में लगी आग बुझाने का काम 6वें दिन भी जारी है। भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ की टीम मिलकर यहां जंगलों में लगी आग बुझा में जुटी हुई है। इस ऑपरेशंस में 100 से अधिक एनडीआरएफ जवान और एयरफोर्स चॉपर लगाए गए हैं।
दजुको वैली के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के चॉपर्स और एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया गया है। एयरफोर्स चॉपर्स के जरिए जंगलों में अब तक करीब 24000 लीटर से अधिक पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
29 दिसंबर से ही मणिपुर नगालैंड सीमा पर स्थित दज़ुको रेंज के जंगलों में लगी आग बुझाने का काम 6वें दिन भी जारी है। भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ की टीम मिलकर यहां जंगलों में लगी आग बुझा में जुटी हुई है। इस ऑपरेशंस में 100 से अधिक एनडीआरएफ जवान और एयरफोर्स चॉपर लगाए गए हैं।
Mi-17 हेलिकॉप्टर्स के जरिए आग बुझाने का काम
एक हफ्ते से चल रहे राहत कार्य के बीच दीमापुर और रंगापहार में 4 एयरफोर्स चॉपर लगा रखे हैं। एम-17 हेलिकॉप्टर्स और भारतीय वायु सेना के C-130 जहाजों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है।
#IAF Heptr refilling Bambi Bucket from a lake near #Dimapur for dousing the fire in #DzoukuValley #Kohima #Nagaland… https://t.co/MRcD7BjnzP
— PRO Kohima, Ministry Of Defence (@prodefkohima) 1609677459000
NDRF, SDRF और कई फोर्सेज के वॉलिंटियर्स मौजूद
एयरफोर्स के चॉपर्स अब तक 12 उड़ानों के जरिए करीब 24 हजार लीटर पानी डालकर जंगलों की आग बुझाने का प्रयास कर चुके हैं। इसके अलावा नगालैंड पुलिस, वन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और SAYO वॉलिंटियर्स ग्राउंड ऑपरेशंस चला रहे हैं।
The #IAF has deployed 04 Heptrs for dousing Fire in #DzoukuValley near #Kohima #Nagaland. The Bambi Bucket Operatio… https://t.co/0uAGQVOJPO
— PRO Kohima, Ministry Of Defence (@prodefkohima) 1609590449000
जंगल के एंट्री पॉइंट के पास बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग
एसडीओ (सिविल) जाखमा, एसडीपीओ साउथ और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर कोहिमा, आग बुझाने में लगी टीम के साथ समन्वय कर रहे हैं। इस काम के लिए दजुको जंगल के एंट्री पॉइंट के पास एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।