दुनियाभर में मशहूर चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक के गायब होने के बाद से कई तरह से सवाल खड़े हो गए हैं। मा ने देश के ‘ब्याजखोर’ वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्टूबर में कड़ी आलोचना की थी जिसके बाद से उनके लिए मुश्किलें खड़ी होने लगी थीं। पिछले दो महीने से वह गायब हैं जिससे अपनी सख्ती के लिए आलोचना की शिकार रही देश की शी जिनपिंग सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।
बिजनसमैन को 18 साल की जेल
जिनपिंग पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जैक मा पहले ऐसे आलोचक नहीं हैं जिनसे ड्रैगन नाराज हो उठा है। मार्च में एक प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झीकियांग भी इसी तरह गायब हो गए थे। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से खराब तरह से निपटने के लिए राष्ट्रपति शी को ‘जोकर’ कह डाला था। गायब होने के 6 महीने बाद उन्हें ‘अपनी मर्जी से और सच्चाई के साथ’ भ्रष्टाचार के अलग-अलग अपराध कबूल करने पर 18 साल जेल की सजा दे दी गई।
तीन साल के लिए नजरबंद किया गया
साल 2017 में अरबपति फाइनैंसर शियान जियानहुआ को हॉन्ग-कॉन्ग के एक होटेल से निकालकर चीन लाया गया। बताया जाता है कि उनकी आधिकारिक जानकारी किसी को नहीं लेकिन उन्हें तीन साल से ज्यादा वक्त के लिए नजरबंद कर दिया गया था। सिर्फ बिजनसमैन नहीं, चीन की ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ने की आलोचना की जाती रही है जो उसकी सरकार के खिलाफ मुंह खोलते हैं।
कोरोना पर सच बोलने वाले डॉक्टर की ‘बलि’
बीते साल सरकार पर कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले चेतावनी देने वाले डॉक्टर ली वेन्लियांग के खिलाफ साजिश का आरोप लगा था। वेन्लियांग ने दिसंबर महीने में करॉना वायरस के फैलने की बात उजागर की थी। 31 दिसंबर को वीचैट पर उन्होंने चीन के लोगों को चेतावनी दी थी कि देश में SARS जैसा वायरस फैल रहा है। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। बाद में वह खुद कोरोना की भेंट चढ़ गए थे।
निशाने पर क्यों थे जैक मा?
दुनियाभर में करोड़ों लोगों के आदर्श रहे जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्टम में बदलाव किया जाए जो ‘बिजनस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने’ का प्रयास करे। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों लोगों का क्लब’ करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क उठी। इसके बाद मा के बिजनस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया।
(इनपुट्स: DailyMail Online)