नक्सलियों ने यात्री बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, ड्राइवर की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात

अमरेंद्र ज्ञानी, चाईबासा
रांची से चाईबासा जा रही एक सवारी बस पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Naxalites Firing on Bus) की है। हालांकि, बस ड्राइवर अपनी सूझबूझ से बस को सही सलामत चाईबासा (Chaibasa) पहुंचाने में सफल रहा। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहां पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस () को दी। ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पहले से घात लगाए थे नक्सली
जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना इलाके में रविवार रात हथियार बंद नक्सलियों बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। रांची से चाईबासा आ रही शक्तिपुंज बस पर पहले से घात लगाए नक्सलियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। बस चालक की सूझबूझ से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। चाईबासा पहुंचकर ड्राइवर ने घटना की जानकारी बस मालिक और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद से चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की ओर से बंदगांव घाटी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पूर्व में भी नक्सलियों की ओर से हुई थी फायरिंग
मामले में चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि घटना रविवार देर शाम की है। रांची से चाईबासा के लिए बस रवाना हुई थी। जैसे ही बंदगांव थाना के जंगल क्षेत्र में बस पहुंची तो नक्सलियों ने बस को देख कर उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पहले भी रांची-चाईबासा रूट पर बसों का परिचालन को बाधित कर लेवी वसूलने के लिए नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई थी।

बस रोकने की कोशिश
बस चालक सीताराम सिंह ने बताया कि बंदगांव में सवारियों को उतारने के बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा तो उसने देखा कि हथियारों से लैस नक्सलियों ने बस रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने बस की स्पीड तेज कर दी, जिससे गुस्साए नक्सलियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों ने लगभग 7-8 गोलियां बस पर दागी। गोलियों की आवाज सुनते ही वह बस को और तेजी से भगाते हुए चाईबासा पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *