मालेगांव ब्लास्ट केस : NIA कोर्ट में पेश हुईं साध्वी प्रज्ञा, हर दिन पेशी से मांगी राहत

भोपाल
में आज मुंबई स्थित एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश हुई हैं। कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को हर दिन कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए कहा था। खराब स्वास्थ्य की वजह से साध्वी प्रज्ञा कोर्ट में नहीं पेश हो रही थी। आज वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुई हैं।

2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं। स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह जमानत पर हैं। मुंबई स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद सुनवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से अदालत में रोज उपस्थित होने से छूट मांगी है।

इस पर कोर्ट ने कहा है कि वह कोर्ट में एक आवेदन दाखिल करें और पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कोर्ट में उपस्थित हों। पेशी के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि इससे पहले वाली तारीख पर मैं एम्स में भर्ती थी। मैं इलाज करवा रही हूं, मुझे कई तकलीफें हैं जो कांग्रेस की देन हैं।

मस्जिद के बाहर हुआ था धमाका
दरअसल, 29 सितंबर 2008 में मालेगांव के मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था। विस्फोटक एक बाइक में रखा हुआ था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 के करीब लोग घाययल हुए थे। जांच के दौरान इसमें साध्वी प्रज्ञा का नाम आया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दे दिया था, जिसका काफी विरोध हुआ था। साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को हरा कर चुनाव जीत गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *