रांची के जंगल में मिली युवती की सिरकटी लाश, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रवि सिन्हा, रांची
झारखंड के रांची में (Ranchi) एक युवती की सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप (Woman Murder in Ranchi) मच गया। मामला ओरमांझी थाना इलाके के जिराबार जंगल का है। महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है और सिर की तलाश जारी है। पुलिस () की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल महिला का सिर का अभी तक पता नहीं चला है।

सिर नहीं होने से युवती की अब तक पहचान नहींऐसी आशंका जताई जा रही कि करीब 18 से 20 वर्षीय युवती की हत्या कहीं और करने के बाद शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में महिला का शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला। इसका सिर भी गायब था। पुलिस के साथ फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी जांच लगाया गया है।

शव के डीएनए को भी पुलिस ने रखवाया सुरक्षितइस संबंध में सिल्ली के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर रांची में जितनी भी महिलाओं और युवतियों के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है, उनकी तस्वीर और विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है। शव के डीएनए को भी सुरक्षित रखवाया गया है, जल्द ही युवती की पहचान हो जाने और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की शिनाख्त हो जाने की संभावना है।

सिर मिलने के बाद ही हो सकती है लड़की की शिनाख्तजानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात तक न तो लड़की के कटे सिर का कहीं पता चल पाया है और न ही हत्यारों का कोई सुराग ही मिल पाया है। बताया गया है कि जब तक लड़की का सिर नहीं मिल जाता है, तब तक उसकी पहचान मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *