नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर सरकार और किसानों के बीच का गतिरोध बरकरार है। कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद भी किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जमें हुए हैं। गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के बीच अगले दौर की बातचीत शुरू हो गई है। इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।
लंच ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होगी बातचीतविज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है। यहां पर आंदोलन कर रहे कई किसान संगठनों के नेता मौजूद हैं। बातचीत के बाद अभी लंच ब्रेक हुआ है और किसान नेता खाना खाने निकले हैं। इसके बाद फिर से दोनों के बीच बातचीत होगी।
मृतक किसानों के लिए दो मिनट का मौन
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधियों ने उन किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा जिन्होंने मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी।
दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हुई बैठक
नए कृषि कानूनों और एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसानों संगठनों और सरकार के बीच बैठक शुरू हो गई है। सरकार की ओर से इस बैठक में कृषि मंत्री तोमर के साथ पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।
कृषि मंत्री बोले-हमें सकारात्मक समाधान की उम्मीद
किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत के लिए रवाना होने से पहले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- ‘मुझे उम्मीद है कि हम आज एक सकारात्मक समाधान तक पहुंचेंगे। हम इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’
इस बीच भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- ‘कानून वापस हों, MSP पर कानून बने, स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट लागू हो। हमें बिन्दुवार वार्ता (कानूनों पर) करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’
बैठक से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय सक्रिय
किसान संगठनों के साथ सातवें दौर की बैठक से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) सक्रिय है। पीएमओ ने आज होने वाली बैठक को लेकर संबंधित मंत्रियों से फीडबैक लिया है। वहीं प्रस्तावित बातचीत से पहले केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क होकर आगे की रणनीति पर काम कर रही है।