कोरोना वैक्सीन पर गजब बोल, अखिलेश को मुलायम की छोटी बहू ने दिखाया आईना

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की ओर से कोरोना वैक्सीन ना लगवाने का बयान देने के बाद इसकी आलोचना जारी है। अखिलेश यादव के बयान के बाद जहां उनके विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की, वहीं खुद मुलायम परिवार के लोगों ने भी इस बयान को सही नहीं बताया। अखिलेश यादव के भाई प्रतीक की पत्नी बिष्ट ने कहा कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से इस दवा को बनाया है। अपर्णा ने कहा कि वैक्सीन को बीजेपी का कहना गलत है। इसे किसी राजनीतिक दल से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

अपर्णा ने अपने बयान में कहा कि देश में कोरोना की वैक्सीन बनना हमारे लिए एक गर्व का विषय है और इस दवा के कारण हमारे देश का हेल्थ सेक्टर पूरी दुनिया में मजबूती से उभर सकता है। अखिलेश यादव के बयान पर अपर्णा ने कहा कि किसी भी दवा को बीजेपी, एसपी या कांग्रेस का कहना गलत होगा। ये दवा हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बनाई है और ये सभी के लिए एक गर्व का विषय है।

अपर्णा के अलावा मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने भी सोमवार को वैक्सीन बनने की खबर का स्वागत किया। देश भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वैज्ञानिकों की सराहना की है।

शिवपाल बोले- वैज्ञानिकों की विद्वता का सम्मान
शिवपाल यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से दवा बनाई है, इसके लिए वो लोग बधाई के पात्र हैं। शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी की व्यापार सभा के कार्यक्रम में कहा कि हम वैज्ञानिकों की विद्वता का स्वागत करते हैं। उन लोगों ने बड़ी मेहनत से कोरोना की वैक्सीन बनाई है। ऐसे वैज्ञानिकों की मेधा और प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए। शिवपाल के इस बयान के कुछ देर बाद ही यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का भी एक स्पष्टीकरण आया।

अखिलेश यादव ने कहा- शक दूर करना सरकार का काम
अखिलेश यादव ने पूर्व में वैक्सीन ना लगवाने का बयान देने के बाद अब अपने स्पष्टीकरण में कहा कि मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी भी विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों या शोधकर्ताओं पर सवाल नहीं उठाए। अगर किसी के मन में वैक्सीन को लेकर किसी बात का शक है तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसे कैसे दूर करेगी। इससे पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो बीजेपी सरकार में लगने वाली वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *