दिसंबर में बिजली का औसत हाजिर मूल्य तीन प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) बिजली का औसत हाजिर मूल्य दिसंबर 2020 में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 2.83 रुपये प्रति यूनिट रहा। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने मंगलवार को यह कहा। अगले दिन के उपयोग के लिये बिजली की खरीद-बिक्री (डे अहेड मार्केट) के तहत 560.6 करोड़ यूनिट बिजली कारोबार के साथ मात्रा में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक्सचेंज के अनुसार, ‘‘माह के दौरान अगले दिन के उपयोग के लिये बिजली की खरीद-बिक्री कारोबार 560.6 करोड़ यूनिट का रहा। यह सालाना आधार पर 29 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। बिक्री के लिये 1081.4 करोड़ यूनिट के लिये बोलियां आयीं जो समाशोधित मात्रा का लगभग दोगुना था। यानी बाजार में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता थी।’’ इसके परिणामस्वरूप बाजार में समशोधन मूल्य 2.83 रुपये प्रति यूनिट रहा जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत कम है। माह के दौरान पूरे 31 दिन ‘एक देश-एक कीमत’ की स्थिति रही। ‘टर्म अहेड मार्केट’ यानी दिन के दौरान, आपात स्थिति में, दैनिक और साप्ताहिक अनुबंधों के लिये दिसंबर 2020 के दौरान 43.6 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) के आंकड़े के अनुसर दिसंबर 2020 में बिजली की अधिकतम मांग में 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई जबकि ऊर्जा खपत में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तीस दिसंबर को बिजली की अधिकतम मांग 1,82,900 मेगावाट पहुंच गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *