वाराणसी: कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन में खुली व्यवस्थाओं की पोल, साइकिल से वैक्सीन लेकर पहुंचा कर्मचारी

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी यूपी के 75 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैक्सीनेशन के ड्राई रन ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों और तैयारियों की पोल खोल दी है। वाराणसी के कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में साइकिल से कर्मचारी ने वैक्सीन पहुंचाई। जिस वैक्सीन को सुरक्षा के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाया जाना था उसे कैरियर ने साइकिल से सेंटर पहुँचाकर सबको हैरान कर दिया।

इसके साथ ही 10 बजे तक स्वास्थ्य कर्मी भी नदारद ही दिखे। इन सब के अलावा दूसरी व्यवस्थाएं भी अधूरी नजर आई। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन में ऐसी खामियां स्वास्थ्य महकमें के तैयारियों की पोल खोलती है। एनबीटी ऑनलाइन संवाददाता ने जब इन खामियों पर वाराणसी के सीएमओ डॉ बी वी सिंह से फोन पर बात करने की कोशिश की तो पहले तो उनके फोन नही उठे फिर जब फोन उठा तो सीएमओ साहब के बजाय उनके अधीनस्थ ने फोन पर उन्हें व्यवस्था में व्यस्त होने का हवाला दे दिया।

जिले के प्रभारी अधिकारी तक कर चुके है समीक्षावाराणसी में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा कई स्तर पर हुई है। सीएमओ से लेकर डीएम तक अलग अलग दिन व्यवस्थाओं पर विस्तार से मंथन किया था। यही नही जिले के प्रभारी अधिकारी और यूपी के अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने भी अधिकारियों संग इसपर मंथन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन इन सब के बाहुजूद वैक्सीनेशन के ड्राई रन में ही व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।

छः स्थानों पर हो रहा है ड्राई रन वाराणसी में मंगलवार को जिले के छः सेंटरों पर कोरोना का ड्राई रन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ये ड्राई रन होगा। शहरी इलाके के जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर और निजी हॉस्पिटल हेरिटेज के अलावा तीन ग्रामीण इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका ट्रायल किया का रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *