साल 2020 खत्म होने से ठीक पहले एक पहेली और खड़ी कर गया है। अमेरिका के हवाई में पिछले हफ्ते आसमान में एक ‘उड़नतश्तरी’ देखी गई है। नीले रंग का यह ऑब्जेक्ट कई लोगों ने देखा जो बाद में सागर में जा गिरा। इसे देखने वालों ने फौरन इमर्जेंसी नंबर पर जानकारी दी। वहीं, प्रशासन का कहना है कि उस दौरान इस इलाके से कोई एयरक्राफ्ट नहीं निकला।
कई जगहों पर देखा गया
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लोग आसमान में उड़ती हुई चीज को देखकर हैरान होते दिख रहे हैं। इसे अलग-अलग जगहों से देखा गया। लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये ऑब्जेक्ट बहुत स्पीड में जा रहा था। कुछ लोगों ने नीले रंग के साथ-साथ सफेद रोशनी दिखने का जिक्र भी किया। हवाई न्यूज नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक होनोलुलू पुलिस स्टेशन के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं मिली।
वहीं, फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के प्रवक्ता इयन ग्रेगोर का कगना है कि पुलिस ने 29 दिसंबर की रात किसी ऑब्जेक्ट के गिरने की खबर दी थी लेकिन रेडार से कोई एयरक्राफ्ट गायब होता न दिखा और न ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
करीब से गुजरे एलियन?
खास बात यह है कि हवाई से ये रिपोर्ट्स ऐसे वक्त में आई हैं, जब हार्वड यूनिवर्सिटी के एक प्रफेसर ने न सिर्फ एलियंस के अस्तित्व का दावा किया है बल्कि यह भी कहा है कि करीब तीन साल पहले वे हमारे करीब से गुजर भी चुके हैं। प्रफेसर ऐवी लोएब का कहना है कि 19 अक्टूबर, 2017 को देखी गई स्पेस रॉक Oumuamua दरअसल एलियन लाइफ का सबूत थी। यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के PAN-STARRS1 टेलिस्कोप ने इसे देखा था।