Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की आवाज नेहा कक्कड़ पर भी पड़ गई थी भारी, 29 साल की उम्र में हो गई थी मौत

‘इंडियन आइडल 12’ इस वक्त खूब चर्चा में बना हुआ है। इसमें आए हर एक कंटेस्टेंट की आवाज की तारीफ हर तरफ हो रही है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस शो का दूसरा सीजन जीतकर खलबली मचा दी थी और नेहा कक्कड़ जैसी सिंगर को भी हरा दिया था।

‘Indian Idol 2’ winner Sandeep Acharya’s painful death story: आपको जानकर हैरानी होगी कि जो नेहा कक्कड़ आज ‘इंडियन आइडल 12’ को जज कर रही हैं, कभी वह इसी शो के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। लेकिन उस सीजन के विनर संदीप आचार्य के आगे हार गई थीं।

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की आवाज नेहा कक्कड़ पर भी पड़ गई थी भारी, 29 साल की उम्र में हो गई थी मौत

‘इंडियन आइडल 12’ इस वक्त खूब चर्चा में बना हुआ है। इसमें आए हर एक कंटेस्टेंट की आवाज की तारीफ हर तरफ हो रही है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस शो का दूसरा सीजन जीतकर खलबली मचा दी थी और नेहा कक्कड़ जैसी सिंगर को भी हरा दिया था।

‘इंडियन आइडल 2’ जीतकर रातोंरात छा गए थे संदीप आचार्य
'इंडियन आइडल 2' जीतकर रातोंरात छा गए थे संदीप आचार्य

यह कंटेस्टेंट थे संदीप आचार्य। राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्य ‘इंडियन आइडल’ का दूसरा सीजन जीतकर रातोंरात सुर्खियों में छा गए थे। जीतने पर उस वक्त उन्हें सोनी बीएमजी के साथ एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, एक म्यूजिक एल्बम के कॉन्ट्रैक्ट के साथ शानदार कार भी मिली थी।

नेहा कक्कड़ से ज्यादा पसंद आई संदीप आचार्य की आवाज
नेहा कक्कड़ से ज्यादा पसंद आई संदीप आचार्य की आवाज

उसी सीजन में सिंगर नेहा कक्कड़ भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। लेकिन वह तीसरे ही राउंड में बाहर हो गई थीं। नेहा कक्कड़ मात्र 3 साल की उम्र से गाना गा रही हैं, लेकिन फिर भी वह ‘इंडियन आइडल 2’ में आखिरी राउंड तक भी नहीं टिक पाई थीं। वहीं संदीप आचार्य उस सीजन के विनर बन गए थे।

15 दिसंबर 2013 को हो गई थी संदीप की मौत
15 दिसंबर 2013 को हो गई थी संदीप की मौत

लेकिन किसे पता था कि जिस संदीप आचार्य की सिंगिंग लोगों को अपना दीवाना बना रही थी, वह यूं इस दुनिया को छोड़कर चला जाएगा। संदीप आचार्य की 15 दिसंबर 2013 को मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्हें पीलिया हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही गुरुग्राम के एक अस्पताल में ले जाया गया। पर वहां उनकी हालत और भी बिगड़ गई और फिर मौत हो गई।

लाख कोशिशें कीं, पर बचाया न जा सका
लाख कोशिशें कीं, पर बचाया न जा सका

बताया जाता है कि संदीप आचार्य बीकानेर में एक शादी में शामिल हुए थे और वहीं पर उनकी हालत अचानक ही खराब हो गई, जिसके बाद घरवाले उन्हें लेकर अस्पताल भागे। लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।

1 शो के लेते थे ढाई से तीन लाख, विदेशों में किया परफॉर्म
1 शो के लेते थे ढाई से तीन लाख, विदेशों में किया परफॉर्म

‘इंडियन आइडल 2’ के बाद संदीप आचार्य की जिंदगी ही बदल गई थी। Rediff को दिए एक इंटरव्यू में संदीप आचार्य ने बताया था कि वह एक शो के लिए ढाई से तीन लाख रुपये ले रहे थे और सालभर में वह 60 से 65 शोज कर रहे थे। उन्होंने विदेश में भी परफॉर्म किया। वह इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, अफ्रीका, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों में परफॉर्म कर चुके थे।

संदीप आचार्य के सोलो एल्बम
संदीप आचार्य के सोलो एल्बम

संदीप आचार्य ने 2 सोलो एल्बम निकाले थे-‘मेरे साथ सारा जहां’ और ‘वो पहली बार’। इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी पर ‘कैसा ये प्यार है’ में ऐक्टिंग भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *