राजधानी दिल्ली समेत पूरे जारी है। ठंड के साथ हो रही बारिश ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है। आज दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में जहां बारिश का अनुमान है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
इन इलाकों में बारिश के आसार, ओले भी गिर सकते हैं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली, रेवाड़ी, कोसाली, भीवारीम, महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मट्टानहाई, फारूखनगर, झज्जर, रोहतक, मेहम, गोहाना, जींद, सोनीपत, खारखोदा और पानीपत वह आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।
वहीं, अगले तीन घंटों के दौरान शामली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और नोएडा जिलों व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की आशंका है। इनमें से कई जगहों पर बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है।
इन इलाकों में जारी रहेगी बर्फबारी
उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे स्थानों पर आज भी बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी की वजह से तापमान में फिर से गिरावट देखी जाएगी।