के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी पर विचार करने के लिए बुधवार को यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की अहम बैठक होने जा रही है। यूरोपीय यूनियन पहले ही फाइजर बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है। जिसके बाद से सभी 27 यूरोपीय देशों में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इस बीच यूरोप में कोरोना वायरस की बढ़ती हुई रफ्तार ने भी चिंताओं को बढ़ा दिया है।
यूरोप में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए) की मानव औषधि समिति की बैठक ऐसे समय हो रही है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। कई देशों में वैक्सीनेशन की धीमी गति के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ईएमए अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा विकसित किए गए टीके को पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
मॉडर्ना की वैक्सीन से यूरोप को मिलेगी बड़ी मदद
मॉर्डर्ना के टीके को मंजूरी मिलने के बाद यूरोपीय संघ के देशों को महामारी से निपटने में और अधिक मदद मिलेगी। मॉडर्ना द्वारा विकसित किए गए टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए बैठक से पहले एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि उसके विशेषज्ञ कंपनी के साथ लंबित सभी मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।